9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AN – 32 विमान की दुर्घटना से उठा सवाल, हर बार सेना की फैमेली ही क्यों रोती है?

भारतीय वायुसेना का विमान AN 32 लापता हो गया है. इस विमान पर 29 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि विमान से आखिरी संपर्क सुबह 8.46 बजे हुआ. उस समय विमान 23000 फीट की ऊंचाई पर था और 1375 किलोमीटर की यात्रा कर चुका था. अभी तक विमान का पता नहीं चल पाया […]

भारतीय वायुसेना का विमान AN 32 लापता हो गया है. इस विमान पर 29 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि विमान से आखिरी संपर्क सुबह 8.46 बजे हुआ. उस समय विमान 23000 फीट की ऊंचाई पर था और 1375 किलोमीटर की यात्रा कर चुका था. अभी तक विमान का पता नहीं चल पाया है.

विमान के लापता होने से एक बार फिर भारत में सेना में प्रयोग होने वाले विमानों की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं.सवाल खड़े होने लगे है कि आखिर जब विमान इतनी पुरानी हो चुकी थी क्यों इसका उपयोग किया जा रहा है.
आपको शायद याद होगा कि कई महीनों पूर्व दिल्ली के द्वारिका में भी सुरक्षा बल का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था और कई अधिकारी व जवान शहीद हुए थे. उस समय जब गृहमंत्री राजनाथ पीड़ित के परिजनों से मिलने से पहुंचे थे, तो एक शहीद की बेटी ने गृहमंत्री से सवाल किया था : सर, हर बार फौजी ही क्यों ऐसी दुर्घटना का शिकार होता है? हर बार सेना की ही फैमिली क्यों रोती है सर? आज फिर यह सवाल उठ खड़ा हुआ है. इस विमान पर फौज के लोग सवार थे.
AN 32 का क्या है इतिहास
AN 32 बुनियादी तौर पर AN-26 की रिडिजाइन मॉडल है.इस विमान की इंजन को भी एक बार अपग्रेड किया गया है. यह विमान उस दौर का है जब भारत का रूस के बीच घनिष्ठ संबंध थे. केंद्र में जब इंदिरा गांधी की सरकार थी तब भारत ने रूस से यह विमान खरीदा था. AN -32 के डिजाइनिंग में इस बात का ध्यान रखा गया कि खराब मौसम में भी यह सहज रूप से उड़ान भर सके. हालांकि इस विमान का उत्पादन भी धीरे-धीरे कम कर दिया गया था. साल 1984 में 29 AN 32 विमान का उत्पादन किया गया था. वहीं 1991 में सबसे ज्यादा 49 विमानों का उत्पादन हुआ था. साल 2012 में इस डिजाइन के मात्र 5 विमानों का निर्माण किया गया.
हैरानी की बात यह कि पहली बार इस मॉडल का विमान का दुर्घटना नहीं हुआ है. इससे पहले कई बार इंडियन एयरफोर्स के AN 32 मॉडल विमान हादसे का शिकार हो चुका है. विशेषज्ञ बताते हैं कि भारत में रक्षा क्षेत्र में बेहद कम रिसर्च होता है. भारत का पूरा सुरक्षा तंत्र विदेशों से खरीदे गये हथियारों व विमानों पर केंद्रित है. अनुसंधान के आभाव में जवान पुराने मॉडल के विमान पर ही उड़ने को विवश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें