नयी दिल्लीः सीबीएसइ इस वर्ष 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के लिए छात्रों के छपे हुए एडमिट कार्ड स्कूलों को उपलब्ध नहीं करायेगा. स्कूलों को इसे बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा.
सीबीएसइ के परीक्षा नियंत्रक एमसी शर्मा ने बताया कि 10वीं कक्षा के लिए 22 जनवरी से 27 जनवरी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड किये जा सकेंगे, जबकि 12वीं कक्षा के लिए 17 जनवरी से 27 जनवरी तक डाउनलोड किये जा सकेंगे. 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा एक मार्च से शुरू होगी.