चेन्नई : पूर्व केंद्रीय मंत्री और द्रमुक नेता एम के अलागिरि को आज उनके पिता एम करुणानिधि के नेतृत्व वाली पार्टी से निलंबित कर दिया गया.अलागिरि पर पार्टी रुख के खिलाफ जाने और विजयकांत के नेतृत्व वाले एमडीएमके से गठजोड़ करने के विषय पर अलग विचार व्यक्त करने के आरोप लगाये गए हैं. अलागिरि को द्रमुक की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से अस्थायी तौर पर हटा दिया गया है.
अलागिरि के डीएमडीके नेता विजयकांत पर करारा प्रहार करने के बाद पार्टी ने उनकी टिप्पणी को काफी गंभीरता से लिया है क्योंकि द्रमुक विजयकांत की पार्टी के साथ गठजोड़ करना चाहती है. पार्टी महासचिव अनबझगन ने अलागिरि के निलंबन की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी के भीतर भिन्न विचारों एवं शिकायतों को व्यक्त करने के लिए पर्याप्त मंच उपलब्ध है, उन्होंने (अलागिरि) इसका उपयोग नहीं किया.