नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली विधानसभा के अगले सत्र में जन लोकपाल विधेयक पेश करेगी. दिल्ली के शिक्षा एवं शहरी विकास मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा, ‘‘जन लोकपाल विधेयक का मसौदा लगभग तैयार है. हम फरवरी के पहले सप्ताह में विधानसभा का अगला सत्र बुलाने की कोशिश में हैं. इसका एजेंडा जन लोकपाल होगा.’’
उन्होंने कहा कि इस विधेयक को उत्तराखंड लोकायुक्त विधेयक की तर्ज पर तैयार किया गया है, हालांकि दिल्ली की शासन व्यवस्था को भी ध्यान में रखा गया है. सिसोदिया ने कहा कि स्वराज विधेयक भी पेश किया जाएगा क्योंकि उस वक्त यह तैयार हो जाएगा.