नयी दिल्ली:अब आम आदमी पार्टी की राह पर कांग्रेस चलने की तैयारी कर रही है. दिल्ली सरकार को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है लेकिन कुछ कांग्रेस नेता समर्थन के खिलाफ हैं. इसको लेकर कांग्रेस जनता से राय लेगी. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस अब दिल्ली की जनता से पूछेगी कि केजरीवाल को सरकार चलाने के लिए समर्थन जारी रखना चाहिए या नहीं.
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, केजरीवाल सरकार से समर्थन वापस लेने के लिए पार्टी नेतृत्व पर जबरदस्त दबाव है. पिछले सप्ताह एआईसीसी बैठक के बाद कांग्रेस मुख्यालय में दिल्ली के प्रतिनिधियों की मुलाकात पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से हुई थी. उस बैठक में यह सुझाव रखा गया कि कांग्रेस जब भी दिल्ली में समर्थन वापसी का फैसला करे पहले जनता से राय ले. उसी तरह जैसे सरकार बनाने से पहले केजरीवाल ने जनमत कराया था. कांग्रेस में शीर्ष स्तर पर सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने साफ कहा है कि समर्थन वापस लेने में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई जानी चाहिए.