मुंबई: आंध्र प्रदेश की 23 वर्षीय एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या की जांच में यहां अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है जबकि पुलिस ने कई लोगों, खासतौर पर ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों से पूछताछ की है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कई चालक स्थानीय पुलिस की निगरानी के दायरे में हैं. अपराध शाखा और जीआरपी को शक है कि पीड़िता इस्थर अनुहया लापता होने से पहले उपनगरीय मुंबई पहुंचने के लिए किसी वाहन में सवार हुई होगी.
उन्होंने कहा, ‘‘वह एलटीटी रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब पांच बजे ट्रेन से उतरी. उसके बाद उसने ऑटो रिक्शा या टैक्सी ली होगी. हमने कई लोगों से पूछताछ की है.’’ पुलिस ने दोषियों के भूमिगत होने का संदेह जताते हुए अपने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया है.
अधिकारी ने बताया, ‘‘घटनास्थल के पास से खून के धब्बों वाला एक चादर मिला है जहां कंजुरमार्ग में उसका शव बरामद हुआ था.’’इसबीच, मुंबई और नवी मुंबई से विभिन्न तेलुगू संगठन ने आज दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में प्रदर्शन किया. उन्होंने राज्य के गृह मंत्री आर आर पाटिल से इसमें व्यक्तिगत रुप से हस्तक्षेप करने और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की.