14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना: साक्षी धौनी

नयी दिल्ली : स्पॉट फिक्सिंग मामले में रोज नये खुलासे हो रहे हैं. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी धौनी और बिंदू दारा सिंह का एक साथ मैच देखना भी परेशानी का सबब बन गया है. सवाल यह भी उठ रहे हैं कि आखिर बिंदू साक्षी के बगल […]

नयी दिल्ली : स्पॉट फिक्सिंग मामले में रोज नये खुलासे हो रहे हैं. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी धौनी और बिंदू दारा सिंह का एक साथ मैच देखना भी परेशानी का सबब बन गया है.

सवाल यह भी उठ रहे हैं कि आखिर बिंदू साक्षी के बगल में कैसे पहुंचे. चूंकि बिंदू गिरफ्तार किये जा चुके हैं, इसलिए परेशानी और बढ गयी है. ऐसे में फिक्सिंग प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर साक्षी धौनी ने ट्विट किया है कि कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम हैकहना.इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रैंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक का एक संबंधी मुंबई पुलिस की जांच के दायरे में है. यह व्यक्ति स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार किए गए अभिनेता विंदू रंधावा के लगातार संपर्क में था.

जांच में शामिल एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ विंदू ने आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक के इस संबंधी को कई बार फोन कॉल किए. हम इस व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुला सकते हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि बार बार फोन करने का कारण क्या था.’’ उन्होंने हालांकि कहा कि यह निष्कर्ष निकालना ‘बहुत जल्दबाजी’ होगी कि इस व्यक्ति के सट्टेबाजी गिरोह से संबंध हैं.

यह पूछे जाने पर कि क्या विंदू ने सट्टेबाजी गिरोह में शामिल होने के मामले में बॉलीवुड की किसी हस्ती का नाम लिया है, अधिकारी ने कहा, ‘‘ विंदू स्वयं फिल्म जगत से संबंध रखते हैं और उनके फोन में फिल्म उद्योग के कई लोगों के नंबर होना स्वाभाविक है. हमें अभी तक उनमें से किसी के सट्टेबाजी या स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने का सबूत नहीं मिला है.’’आईपीएल के इससे पहले के संस्करणों में विंदू के सट्टेबाजी या फिक्सिंग में शामिल होने के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में अधिकारी ने कहा, ‘‘ अभी सब बातों की जांच हो रही है.’’

49 वर्षीय विंदू को सटोरियों के साथ कथित संबंधों के मामले में कल गिरफ्तार किया गया था. रियल्टी टीवी कार्यक्रम बिग बॉस के तीसरे सीजन के विजेता विंदू पर इस मामले में गिरफ्तार कुछ सटोरियों के संपर्क में होने का आरोप है. उन्हें कई मौकों पर आईपीएल मैच देखते और मैच के बाद के जश्नों में शरीक होते देखा गया है.

इस बीच पुलिस को विंदू और चेन्नई सुपर किंग्स के रिश्तों की कड़ी मिल गई है. उन्होंने पुलिस को बताया चेन्नई सुपर किंग्स का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी इंडिया सीमेंट के सीएमडी और बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन के बुलावे पर ही वह इस साल 6 अप्रैल को टीम का मैच देखने गए थे. इसी मैच को देखते हुए साक्षी धोनी के साथ उनके फोटो को लेकर बवाल मचा हुआ है. विंदू ने कहा कि वह मयप्पन को डेढ़-दो सालों से जानता है और बेटिंग से उनका कोई लेना-देना नहीं है.

पुलिस अब पूछताछ के लिए मयप्पन को बुलावा भेज सकती है. विंदू के कॉल रिकॉर्ड से पता चलता है कि वह सट्टेबाज रमेश व्यास और मयप्पन से बैक टु बैक बात करते थे यानी एक शख्स से बात करने के तुरंत बाद दूसरे शख्स से बात करते थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विंदू की मयप्पन से 15 मई को भी बात हुई थी और इसके अगले दिन उन्होंने दो सट्टेबाजों को भारत से बाहर दुबई भागने में मदद की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें