जयपुर: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज यहां कहा कि पाकिस्तान को थोड़ी दूरदर्शिता एवं उदारता दिखाने की जरुरत है जिससे भारत के साथ उसके संबंध सामान्य हो सकें.वार्षिक जयपुर साहित्योत्सव में एक सत्र को संबोधित करते हुए खुर्शीद ने कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि यदि पाकिस्तान सरकार और उनके नीति-निर्माता थोड़ी दूरदर्शिता एवं उदारता दिखाएं तो दोनों देशों के संबंध सामान्य हो सकते हैं.’उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान का यदि यह मानना है कि हमारे साथ उसका 1947 का कोई अधूरा एजेंडा है तो हम कहना चाहते हैं कि कृपया इस बात को समझे कि भारत को एक देश के तौर पर देखने का हमारा अपना एक अलग नजरिया है.
वे हमसे यह उम्मीद नहीं कर सकते कि हम ‘भारत’ के उस विचार की अनदेखी करें.’’ कार्यक्रम के इतर आम आदमी पार्टी (आप) के बारे में खुर्शीद ने कहा कि सहभागी लोकतंत्र अराजक लोकतंत्र नहीं हो सकता. उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र के बारे में उनके विचार और लोकतंत्र के बारे में हमारे विचार में फर्क है. सहभागी लोकतंत्र में संस्थागत तत्व एवं सीमाएं होनी चाहिए. सहभागी लोकतंत्र अराजक लोकतंत्र नहीं हो सकता.’’