पणजी : उम्मीद की जा रही है कि गोवा पुलिस महीने के अंत तक तहलका के संस्थापक संपादक तरुण तेजपाल से कथित रुप से जुड़े यौन उत्पीड़न मामले की अपनी जांच पूरी कर लेगी और मामले में आरोप पत्र दाखिल करेगी.
गोवा पुलिस की अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘मामले की जांच करीब करीब अंतिम चरण में है.’’ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हम तेजपाल से जब्त गैजेटों की फारेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. आरोपपत्र महीने के अंत तक दाखिल किया जाएगा.’’उल्लेखनीय है कि अपराध शाखा ने अपनी जांच के क्रम में मोबाइल फोन, लैपटाप जैसे गैजेट जब्त किए थे. तेजपाल (50) को गोवा में 30 नवंबर में तब गिरफ्तार किया गया था जब जिला एवं सत्र न्यायालय ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका रद्द कर दी.
तहलका पत्रिका की एक पूर्व कनिष्ठ पत्रकार ने आरोप लगाया था कि तेजपाल ने पिछले साल गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान एक पांच सितारा होटल की लिफ्ट के अंदर उसका यौन उत्पीड़न किया था. जांच अधिकारी पहले ही पीड़िता के अलावा तहलका की पूर्व प्रबंध संपादक शोमा चौधरी और तेजपाल की बेटी के बयान दर्ज कर चुकी है.