नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा लिखे गए एक मशहूर नाटक पर आधारित सीरियल का प्रसारण दूरदर्शन के उर्दू चैनल पर हो रहा है. अधिकारियों ने बताया कि हिंदुस्तान की तलाश का प्रसारण बीते 17 जनवरी से आरंभ हुआ और इसके 13 एपीसोड प्रसारित होंगे. यह खुर्शीद के 121 पृष्ठों के नाटक सन्स ऑफ बाबर पर आधारित है.
अभिनेता टॉम एल्टर इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. वह पहले भी इस नाटक के मंचन में भूमिका निभा चुके हैं. यह नाटक आखिरी मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर पर केंद्रित है.
इस सीरियल के निर्देशक शलभ श्रीवास्तव ने कहा, यह सीरियल बहादुर शाह जफर से जुड़ा है और इसकी पृष्ठभूमि मुगलकालीन है. हमने इसकी शूटिंग सेंट स्टीफनंस कॉलेज, सीताराम बाजार तथा दूसरे इलाकों में की है. इसका प्रसारण हर शुक्रवार शाम सात बजे हो रहा है. अधिकारियों ने कहा कि डीडी उर्दू दूसरे नए कार्यक्रमों का भी प्रसारण करने वाला है.