नयी दिल्ली : वाटर टैंकर घोटाला मामले में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित परेशानी में घिरती नजर आ रही है. दिल्ली के उप-राज्यपाल नजीब जंग ने इस घोटाले की जांच को मंजूरी दे दी है. एलजी के मंजूरी के बाद इस घोटाले की जांच भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) करेगी.
दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, हमने मांगे गए सभी सुबूत उपलब्ध कराये हैं. अब सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा, अगर बीजेपी और विजेंदर गुप्ता चाहते हैं कि वह इसका श्रेय लें तो उन्हें लेने दीजिए, लेकिन अब शीला दीक्षित को जेल में डालिए.
गौरतलब हो कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ 400 करोड़ रुपये के कथित वाटर टैंकर घोटाले की जांच सीबीआई या एसीबी से कराने की मांग की थी. दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा ने विधानसभा में कहा था कि उन्होंन इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के उप-राज्यपाल नजीब जंग को पत्र लिखा है. पत्र में उनसे वाटर टैंक घोटाले की सीबीआई या एसीबी जांच का आदेश देने का अनुरोध किया है.