बेंगलुरू: बेंगलुरु से रवाना हुई जेट एयरवेज विमान केकेबिन से आज अचानकधुआं निकलने लगा जिसके बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करायी गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार उड़ान के चंद मिनट बाद केबिन से धुआं उठने की शिकायत के बाद विमान को वापस बेंगलुरु लौटाया गया. इस घटनाक्रम में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
Jet Airways Bengaluru to Mangalore flight 9W 2839 returned back to Bengaluru airport soon after departure due to smoke detected in cabin.
— ANI (@ANI) June 15, 2016
बताया जा रहा है कि मेंगलोर जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट (9W 2839) के केबिन में धुआं दिखने के बाद बेंगलुरु एयरपोर्ट पर ही उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करायी गई. फ्लाइट में 65 यात्री सवार थे जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया.