हमीरपुर ( हिमाचल प्रदेश ) : एक अनोखी घटना में जिले के बादसर सबडिवीजन के चलारा गांव में एक भैंस ने एक सफेद बछड़े को जन्म दिया.सूत्रों के मुताबिक, सफेद बछड़े की खबर फैलने के बाद विजय कुमार हीर के घर के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए.
विशेषज्ञों का कहना है कि सफेद भैंस का पाया जाना दुर्लभ है. अनुमानों के मुताबिक प्रत्येक एक करोड़ जन्म में एक सफेद बछड़े का जन्म होता है.