14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरार के कारण थरुर-सुनंदा के बीच दरार, तलाक लेने को थी तैयार !

नयी दिल्लीः हाल ही में सुनंदा और शशि सुर्खियों में आये, जब खबर आयी कि सुनंदा अपने पति शशि थरूर और एक पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के बीच हुए कथित ट्वीट संदेशों को लेकर व्यथित थीं. गुरुवार को थरूर दंपती ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि वह अपने ‘वैवाहिक जीवन में खुश’ हैं, लेकिन […]

नयी दिल्लीः हाल ही में सुनंदा और शशि सुर्खियों में आये, जब खबर आयी कि सुनंदा अपने पति शशि थरूर और एक पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के बीच हुए कथित ट्वीट संदेशों को लेकर व्यथित थीं. गुरुवार को थरूर दंपती ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि वह अपने ‘वैवाहिक जीवन में खुश’ हैं, लेकिन ‘कुछ अनधिकृत ट्वीट्स’ को लेकर परेशान हैं. सुनंदा पुष्कर ने मेहर पर आरोप लगाया था कि जब वह (सुनंदा) इलाज के लिए गयी थीं, तब तरार ने उनके पति का ‘पीछा’ किया और उनकी शादी ‘तोड़ने’ की कोशिश की. उन्होंने कुछ समाचार पत्रों से कहा कि वह शशि थरूर के कथित विवाहेतर संबंधों को लेकर उनसे तलाक लेने के बारे में सोच रही हैं, क्योंकि शशि थरूर से मेहर तरार आजीवन संबंध चाहती हैं. सुनंदा पुष्कर ने मेहर तरार को आइएसआइ एजेंट भी बताया था.

बुधवार शाम से ही ट्विटर पर यह विवाद शुरू हुआ था, जब सुनंदा ने मेहर को ट्वीट किये और फिर थरूर के स्पष्टीकरण का खंडन किया कि अकाउंट हैक नहीं हुआ था. इधर, सुनंदा और मेहर के बीच कई ट्वीट हुए. मेहर का अखिरी ट्वीट था, ‘..इसे कहते हैं अपने ही गिराते हैं नशेमन पे बिजलियां..’ शशि से नाराज थीं सुनंदा : सुनंदा की करीबी मित्र ने बताया कि विदेश से लौटकर वह सीधे होटल गयीं, थरूर के लोधी ईस्टेट स्थित आवास नहीं. सुनंदा ने कहा कि शशि ने उन्हें धोखा दिया है. शशि पर वह चिल्लायीं. दोनों में झगड़े भी होते रहते थे.

सुनंदा के हैंडल से मेहर को हुआ ट्वीट: आई लव यू, शशि थरूर. मैं तुम्हारे प्यार में डूबे रहना चाहती हूं. हमेशा तुम्हारी मेहर. मैं टूट नहीं रही हूं, बल्किपहले से ज्यादा मजबूत हुई हूं. जवाब में मेहर का ट्वीट: यह सब क्या चल रहा है? मुङो कौन ट्वीट कर रहा है? थरूर के साथ मेरा अफेयर था. क्या वही मुङो ट्वीट कर रहे हैं? यह कैसे हो सकता है?

फिर थरूर का स्पष्टीकरण: ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था और फिलहाल इसे अस्थायी रूप से बंद किया जा रहा है. जब मसला हल हो जायेगा, तब फिर मिलेंगे.

नहीं थी गंभीर बीमारी

सूत्रों के मुताबिक, सुनंदा को रोग प्रतिरोध क्षमता में कमी और पेट की टीबी थी. हाल ही में सुनंदा ने विदेश में अपना इलाज भी कराया था. थरूर ने भी कहा था कि सुनंदा गंभीर रूप से बीमार हैं. इसलिए वह जयपुर साहित्य महोत्सव में इस वर्ष भाग नहीं ले पायेंगे. लेकिन, केरल इंस्टीटय़ूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के प्रख्यात हृदय चिकित्सक डॉ जी विजयराघवन ने मेडिकल बोर्ड की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि सुनंदा को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी. 12 जनवरी को यहां भरती हुईं सुनंदा अन्य लोगों की तरह पूरे चेकअप के लिए आयी थीं. उन्हें मामूली दवाइयां दी गयी. मेडिकल बोर्ड ने उनकी मेडिकल जांच की रिपोर्टो की समीक्षा की. डॉ विजयराघवन ने बताया कि वह चेकअप और उसके निष्कर्ष के बारे में नहीं बता सकते, क्योंकि यह रोगी की निजता का अतिक्रमण होगा. कहा कि जांच के दौरान उनके साथ शशि थरूर भी थे. डॉक्टरों और अस्पतालकर्मियों ने सुनंदा के बारे में बताया कि दोनों खुश नजर आ रहे थे.

पुलिस जांच के बिंदु

-पुलिस की पूछताछ में थरूर दंपती के ड्राइवर बजरंग ने कथित तौर पर बताया कि पाकिस्तानी पत्रकार के मुद्दे पर शशि और सुनंदा दो दिन से बराबर झगड़ते रहते थे

-शशि थरूर के क्लर्क नारायण ने बताया कि सुनंदा मैडम ने पिछले कई दिनों से कुछ नहीं खाया. वह शराब और सिगरेट में डूब गयी थीं. पुलिस के मुताबिक, नारायण ने बताया कि सुनंदा ने शुक्रवार से दो बार नींद की गोलियां ली थीं.

-पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि सुनंदा ने आत्महत्या की है

दिखती रही है तल्खी

15 जनवरी 2014 : सुनंदा ने बुधवार को कहा था, ‘मेहर मेरे पति का पीछा कर रही है. और आप तो आदमी की फितरत जानते हैं. ये फिसल गये. आइपीएल के दौरान इस आदमी के अपराध मैंने अपने सिर लिये. मैं यह सब अपने साथ नहीं होने दूंगी. मैं इसे बरदाश्त नहीं कर सकती. इससे ज्यादा मुङो कुछ नहीं कहना.’ सुनंदा पुष्कर

कुछ दिन पहले : थरूर और सुनंदा दुबई में एक पत्रकार के साथ डिनर पर थे. लोकसभा चुनाव की बात होने लगी तो सुनंदा ने थरूर को रोका. बोलीं, ‘इसीलिए मैं मीडिया से नफरत करती हूं. मैं अर्णब गोस्वामी (न्यूज एंकर) पर शराब फेंक चुकी हूं. तुम्हें लगता है, मैं ऐसा तुम्हारे साथ नहीं कर सकती?’
खलीज टाइम्स की रिपोट

‘‘मैं अभी अभी सो कर उठी और यह पढ़ा. स्तब्ध हूं. यह इतना भयावह है कि कुछ कहने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. बहुत त्रासद. मैं समझ नहीं पा रही कि क्या कहूं. सुनंदा की आत्मा को शांति मिले.
मेहर तरार

थरूर को बताया खास

मेहर ने पाकिस्तानी अखबार डेली टाइम्स में 20 अक्तूबर, 2013 को 1665 शब्दों का ट्वीट पर एक आर्टिकल लिखा. शीर्षक था ‘टू ट्वीट ऑर नाट टू ट्वीट’. इसमें शशि थरूर का नाम लिये बिना उन्हें अपनी जिंदगी में खास व्यक्ति बताया. मेहर ने कहा था कि थरूर की आवाज मन मोह लेती है. वह बहुत ही हैंडसम हैं. पाकिस्तान की इस पत्रकार मेहर तरार को सुनंदा-शशि थरूर में मनमुटाव की वजह माना जा रहा है.

शशि-सुनंदा का साथ

-2008 में नयी दिल्ली में एक कार्यक्रम में 46 साल की दुबई की व्यवसायी महिला सुनंदा से 52 वर्षीय शशि थरूर की मुलाकात हुई

-यह पहली नजर का प्यार नहीं था. सुनंदा से मिलने से पहले संयुक्त राष्ट्र में अपनी सहयोगी क्रिस्टा जाइल्स से शशि ने शादी की थी

-सुनंदा की पहली शदी कश्मीर के संजय रैना से हुई थी. दोनों में तलाक हो गया. उनके दूसरे पति सुजीत मेनन केरल के व्यवसायी थे. 1977 में एक दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी. सुजीत से सुनंदा को दो बेटे हैं. एक टाइम मैगजीन में काम करता है, दूसरा बैंक में

-अगस्त, 2010 में आइपीएल विवाद के दौरान पहली बार सुनंदा-शशि सुर्खियों में आये. शशि ने सुनंदा के समक्ष प्रणय प्रस्ताव रखा और अगस्त में दोनों विवाह बंधन में बंध गये. शशि की पहली पत्नी न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर तिलोत्तमा मुखर्जी से उनके जुड़वा बेटे ईशान और कनिष्क के साथ सुनंदा के पुत्र शिव भी विवाह समारोह में मौजूद थे

-शशि और सुनंदा को 14 जनवरी, 2014 को प्रख्यात श्री पद्मनाथस्वामी मंदिर में ‘लक्षद्वीपम’ उत्सव के दौरान साथ-साथ देखा गया था

पाकिस्तानी मीडिया में सुनंदा की मौत को बहुत कम कवरेज

सुनंदा की अचानक मौत को पाकिस्तानी चैनलों और अखबारों ने बहुत कम कवरेज दिया. ज्यादातर पत्रों में खबर छपी है, लेकिन बेहद कम. मेहर तरार (45) के पूर्व नियोक्ता अखबार ‘द डेली टाइम्स’ ने खबर में पाकिस्तानी पत्रकार का जिक्र नहीं किया है. डॉन, द एक्सप्रेस ट्रिब्यून, द न्यूज को छोड़ सभी अखबारों ने विदेशी संवाद समितियों से खबर ली है. ‘द न्यूज’ ने पांचवें पन्ने पर इसे प्रमुख खबर बनाया है. शीर्षक है ‘थरूर की पत्नी की मौत से खराब हुई पाकिस्तानी पत्रकार की छवि’. अखबार ने सुनंदा व आइपीएल कांड से संबंधित एक खबर भी छापी है. इसी मीडिया हाउस का ‘जिओ न्यूज’ इकलौता चैनल है, जिसने पूरे विवाद की अच्छी कवरेज की है. भारत में कुछ पत्रकारों से बातचीत और तरार का साक्षात्कार भी प्रसारित किया. तरार ने इस दौरान सभी आरोपों को खारिज किया. हालांकि, सोशल मीडिया पर काफी गतिविधियां देखने को मिलीं. इस विवाद में शामिल तीनों लोगों को काफी सहानुभूति भी मिली.

शशि-तरार के ई-मेल

सुनंदा पुष्कर की मौत के बाद इंडिया टुडे ने शशि थरूर और मेहर तरार द्वारा 28 जुलाई, 13 को एक-दूसरे को भेजे गये ई-मेल को सार्वजनिक कर दिया.

तरार ने लिखा : आपकी जिंदगी में जो चल रहा है, उसके लिए माफी चाहती हूं. मैं जानती हूं कि आपके लिए शादी कितना मायने रखती है. आपकी पत्नी भी. सोचती हूं कि अचानक आपने मेरे आर्टिकल के बारे में बहुत कुछ लिखा. धन्यवाद, पढ़ने, पसंद करने के लिए. पिछली रात मैं मजाक कर रही थी. हम दो बार मिले और अच्छे दोस्त बन गये. सच, आपकी दोस्त बनना सम्मान की बात है. आपकी किताब, राजनीतिक विचार मुझे बेहद पसंद हैं. मुङो आपकी विनम्रता, नैतिक सोच ने कुछ चीजों के बारे में दोबारा सोचने का मौका दिया. धन्यवाद शशि. मेरे जीवन में आने और दोस्त बनने के लिए. कई सारी चीजों को समझ पाना आसान नहीं होता. जिंदगी हमें वन डाइमेंशनल होने के बारे में सिखाती है. इससे बाकी सभी के बारे में शक पैदा होता है.. जिन्हें हम देख नहीं पाते. कुछ मौकों पर दो लोगों में बात बंद होना बड़ा मुद्दा बन जाता है. यह एक वजह से हो सकता है या दूसरी वजह से. इसमें एक शब्द शक है. सच छोटा हो जाता है. लेकिन, आखिर में सच ही काम करता है. कहना चाहूंगी कि तुम वंडरफुल हो. इंशाअल्लाह तुम दोनों के बीच चीजें ठीक हो जायेंगी. मेरी वजह से जो समस्याएं तुम्हें हो रही हैं, उनके बारे में मैं क्या कहूं. इस बारे में सोचना भी नहीं चाहती, इससे मेरे छोटे बच्चे पर क्या असर होगा. सो अपनी जिंदगी में मैं ठीक हूं. पुरुष-स्त्री की दोस्ती को हमेशा संदिग्ध निगाहों से देखा जाता है. ऐसे में एक औरत, जो आपकी पत्नी है, आपके हर शब्द को परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर शक की नजर से देख सकती है. मेरी प्रार्थना में तुम हो शशि. तुम्हारी जिंदगी में शांति बनी रहे.. दिल से माफी.

शशि ने भेजा जवाब : धन्यवाद, अपनेपन, विचारों से भरे शब्दों के लिए, मेहर. कई बार डरता हूं कि लोग ऐसी दोस्ती के बारे में विश्वास नहीं कर पाते. पहली बार मिलने के बाद से ही हम गहरे दोस्त बन गये. उसे बेहद प्यार करता हूं. दुख है कि वह मुझ पर विश्वास नहीं करती. सच कहूं, तो सुनंदा पूछती है कि कहीं हम एक-दूसरे के संपर्क में तो नहीं. उसके ठीक होने, तनाव से उबरने तक मेरी जिम्मेदारी यही है. मैं उम्मीद करता हूं कि तुम इसे समझोगी और मुङो माफ कर दोगी, अगर मैं तुम्हें फोन, ई-मेल करना बंद कर दूं. मेरे लिए तुम हमेशा एक दोस्त रहोगी. मुङो उम्मीद है कि वह दिन आयेगा, जब हम तीनों मिलेंगे और गलतफहमियों को पीछे छोड़ देंगे.
शशि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें