नयी दिल्ली : सात राज्यों से राज्यसभा की 27 सीटों के लिए शनिवार को मतदान हुआ जिसके नतीजे भी शाम तक घोषित कर दिए गए. इस चुनाव में भाजपा को फायदा हुआ और उसके 12 उम्मीदवार चुनाव जीत गए जबकि हरियाणा में कांग्रेस के बागियों ने पार्टी को झटका दे दिया. वहां कांग्रेस विधायकों के 14 वोट रद कर दिए गए. बताया जा रहा है कि इन विधायकों ने रिटर्निग अफसर द्वारा दिए गए पेन से वोट डालने के बजाय अपने पेन का इस्तेमाल किया था जिसके कारण उनका वोट रद कर दिया गया. इस मामले पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि 14 वोट जो रिजेक्ट हुए हैं उसमें से 12 आरके आनंद को डाले गए हैं, कौन से वोट किसके हैं? अगर एक ही पेन से 12 वोटिंग हुई हैं तो षडयंत्र रचा गया है और इलेक्शन मशीनरी भी इसमें शामिल है.
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने आज उत्तर प्रदेश विधान परिषद और राज्यसभा चुनाव में धनबल के इस्तेमाल और क्रास वोटिंग पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि अपने 36 साल के राजनीतिक जीवन में उन्होंने लोकतंत्र की ऐसी ‘वीभत्स’ हत्या पहले कभी नहीं देखी. तिवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि गत 10 और 11 जून को हुए विधान परिषद और राज्यसभा के चुनाव में सभी पार्टियों के कुछ विधायकों ने क्रास वोटिंग की. यह लोकतंत्र के लिये अच्छा संकेत नहीं है. कांग्रेस के छह विधायकों का क्रास वोटिंग करना भी दुखद रहा.
झारखंड में प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने सत्ता पक्ष पर राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है. श्री सोरेन ने कहा कि भाजपा ने एक बार फिर राज्य को कलंकित किया है. चुनाव में किसने क्रॉस वोटिंग किया है, इसकी जांच होनी चाहिए. इसके लिए आगे प्रयास किया जायेगा. हम भाजपा के चरित्र को जनता के बीच भी लेकर जायेंगे. पूरे चुनाव की सीबीआइ या न्यायिक जांच होनी चाहिए.