नयी दिल्ली: नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के समीप 14 जनवरी को डेनमार्क की 51 वर्षीय एक महिला को चाकू का भय दिखाकर उससे सामूहिक बलात्कार करने के मामले में शुक्रवार को एक नाबालिग समेत तीन और लोग गिरफ्तार किए गए.
पुलिस के अनुसार अर्जुन (19) और राजू उर्फ चक्का (24) को क्रमश: उत्तरी दिल्ली के जमुना बाजार और मध्य दिल्ली के पहाड़गंज से गिरफ्तार किया गया है. दोनों ही आवारा किस्म के लोग हैं. पुलिस ने बताया कि एक किशोर भी पकड़ा गया है. अबतक इस मामले में छह लोग गिरफ्तार किए गए हैं.
पुलिस का कहना है कि इस मामले में दो और लोगों को ढूंढ़ने में वह जुटी है. ये दोनों आरोपी उन आठ आवारा किस्म के लोगों में शामिल थे जिन्होंने रेलवे स्टेशन के समीप संभागीय रेलवे अधिकारी क्लब के पास एक सुनसान स्थान पर चाकू का डर दिखाकर डेनमार्क की महिला को लूटा और उससे सामूहिक बलात्कार किया था.