Advertisement
12वीं के बाद कॉमर्स के छात्रों के लिए कोर्स और कैरियर
कॉमर्स एक ऐसा विषय है, जो कैरियर के लिहाज से कई बेहतरीन रास्ते खोलता है. 12वीं के बाद काॅमर्स से ग्रेजुएशन कर एमबीए करने का चलन आम है, लेकिन कॉमर्स के छात्र इसके अलावा न सिर्फ कई तरह के प्रोफेशनल कोर्स कर सकते हैं, बल्कि उनके लिए सरकारी नौकरी से लेकर प्राइवेट सेक्टर में जाने […]
कॉमर्स एक ऐसा विषय है, जो कैरियर के लिहाज से कई बेहतरीन रास्ते खोलता है. 12वीं के बाद काॅमर्स से ग्रेजुएशन कर एमबीए करने का चलन आम है, लेकिन कॉमर्स के छात्र इसके अलावा न सिर्फ कई तरह के प्रोफेशनल कोर्स कर सकते हैं, बल्कि उनके लिए सरकारी नौकरी से लेकर प्राइवेट सेक्टर में जाने के मौके भी भरपूर हैं. जानें कॉमर्स के छात्रों के लिए 12वीं के बाद कोर्स एवं कैरियर के बारे में…
दुनियाभर में आर्थिक गतिविधियों में पिछले कुछ दशकों में जिस तरह के सकारात्मक बदलाव हुए हैं, एक विषय के तौर पर काॅमर्स यानी वाणिज्य के लिए नयी संभावनाएं जन्मी हैं. बिजनेस, ट्रेड, बाजार के उतार-चढ़ाव, अर्थशास्त्र की मूल बातों, राजकोषीय नीतियों, औद्योगिक नीतियों, शेयर बाजार आदि के ज्ञान से दक्ष कॉमर्स के छात्रों के लिए रोजगार के नये विकल्प सामने आये हैं. इस विषय के छात्र गवर्नमेंट सेक्टर की जॉब के लिए बैंक, एसएससी, रेलवे से लेकर सिविल सर्विसेस परीक्षा आदि का रुख तो कर ही सकते हैं, इसके अलावा यह विषय पहचान, प्रतिष्ठा और अच्छी आय के साथ प्राइवेट जॉब के भी कई सुनहरे अवसर देता है.
कौन-कौन से हैं कोर्स
12वीं के बाद कॉमर्स में कई तरह को कोर्स में प्रवेश का विकल्प है, जिन्हें छात्र अपनी रुचि के अनुसार चुन सकते हैं- बैचलर ऑफ काॅमर्स (बीकाॅम). बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए). बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीस (बीएमएस). चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए). बैचलर आॅफ बिजनेस स्टडीज (बीबीएस), बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (बीएचएम). बैचलर ऑफ इकोनॉमिक्स. बैचलर आॅफ फाइनेंस एंड अकाउंटिंग (बीएफए). चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट प्रोग्राम (सीएफए). कंपनी सेक्रेटरी प्रोग्राम (सीएस).
आप बीकॉम के बाद पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स एमकॉम कर सकते हैं, जिसमें फाइनेंस, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, अकाउंटेंसी, इ-कॉमर्स, इकोनॉमिक्स एवं मार्केटिंग जैसे विषयों का अध्ययन का मौका होगा.
कहां ले सकते हैं प्रवेश
देश में बहुत से संस्थान हैं, जहां कॉमर्स में यूजी एवं पीजी स्तर के कोर्स संचालित होते हैं. प्रवेश लेते समय संस्थान के बारे में पूरी जानकारी ले लें अौर किसी प्रतिष्ठित संस्थान में ही प्रवेश लें.
कुछ बेहतरीन संस्थान हैं- श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी), दिल्ली यूनिवर्सिटी. सेंट जेवियर कॉलेज, कोलकाता. सेंट जेवियर कॉलेज, मुंबई. प्रेसिडेंसी कॉलेज, चेन्नई. बी-एम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पुणे. सेंट जोसेफ कॉलेज, बेंगलुरु. कॉलेज आॅफ काॅमर्स, पटना. नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई. जामिया मिलिया इसलामिया यूनिवर्सिटी, नयी दिल्ली आदि.
आप बन सकते हैं
इकोनॉमिस्ट, स्टेटस्टिशियन, चार्टर्ड अकांउटेंट, अकाउटेंट एग्जीक्यूटिव, कंपनी सेक्रेटरी, कॉस्ट अकाउंटेंट, टैक्स ऑडिटर, टैक्स कंसलटेंट, ऑडिटर, इनवेस्टमेंट एनालिस्ट, फाइनेंस एनालिस्ट, फाइनेंस कंट्रोलर, फाइनेंस प्लानर, फाइनेंस कंसलटेंट, फाइनेंस मैनेजर, स्टॉक ब्रोकर, पोर्ट फोलियो मैनेजर.
सीए बन सकते हैं ऐसे
कॉमर्स के छात्रों के लिए चार्टर्ड अकांउटेंसी एक बेहतरीन कोर्स है. 12वीं के बाद सीपीटी परीक्षा चार्टर्ड अकाउंटेट (सीए) के कोर्स में प्रवेश मिलता है. भारत सहित विदेशों में भी सीए की बहुत मांग है और यह बेहद सम्मानजनक प्रोफेशन है.
बन सकते हैं स्टॉक ब्रोकिंग एंड इनवेस्टमेंट एनालिस्ट
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया सेंटर फॉर कैपिटल मार्केट स्टडीस, मुंबई स्टॉक एक्सचेंज ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेंशल एंड इन्वेस्टमें प्लानिंग इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट ऑफ इंडिया स्टॉक ब्रोकिंग में कोर्स कराते हैं.
कॉमर्स विषय में एक बेहतर विकल्प के तौर उभरा है कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) का कैरियर. कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए तीन स्तर पर परीक्षा पास करनी होती है- फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम एवं प्रोफेशनल प्रोग्राम. सीएस कोर्स करानेवाली देश की एकमात्र संस्था है- द इंस्टीटयूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया. यह संसदीय अधिनियम द्वारा स्थापित संवैधानिक निकाय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement