नयी दिल्ली : कांग्रेस के तीखे हमले ङोलने के बाद आज दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी को आज और आलोचना का सामना करना पड़ा जब राकांपा ने कहा कि पार्टी को अभी अपनी विचारधारा स्पष्ट करनी है वहीं भाजपा ने जोर देते कहा कि देश के सामने ‘‘नौटंकी’’ की जा रही है और यह स्थिति ‘‘अराजकता’’ की ओर बढ़ने की है.
भाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक विनोद कुमार बिन्नी द्वारा अरविंद केजरीवाल नीत सरकार पर लगाए गए आरोपों का इस्तेमाल करते हुए उस पर ‘भ्रष्टाचार’ के साथ समझौता करने और दिल्ली के लोगों को ‘धोखा’ देने का आरोप लगाया.
उन्होंने एक आलेख में कहा, ‘‘भारत को वैकल्पिक राजनीति देने का वादा किया गया था. मैंने निजी तौर पर आशा की थी कि आम आदमी पार्टी के वैकल्पिक राजनीति के वादे से भारतीय समाज पर बड़ी छाप पड़ेगी. पारंपरिक राजनीतिक पार्टियां और राजनेता ईमानदारी और जवाबदेही का महत्व महसूस करेंगे.