नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने अरविन्द केजरीवाल के लोकसभा चुनाव लड़ने से पूरी तरह इनकार नहीं किया है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने आज कहा कि मुख्यमंत्री और पार्टी विधायकों के लोकसभा चुनाव लड़ने के मामले में अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है.
योगेन्द्र यादव ने कहा, ‘‘आप के विधायक लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं ,इस संबंध में अभी तक कोई औपचारिक निर्णय नहीं लिया गया है.’’ इस बात का संकेत देते हुए कि पार्टी सरकार बनाने की स्थिति में रही तो दिल्ली के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल हो सकते हैं, योगेन्द्र यादव ने कहा, ‘‘अरविन्द केजरीवाल चुनाव नहीं लड़ेंगे, इसपर भी पार्टी ने कोई फैसला नहीं किया है.’’ केजरीवाल ने पहले कहा था कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे और आप के किसी भी विधायक को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं है.