नयी दिल्लीः दिल्ली कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन किया. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व विधायक अरविंदरसिंहलवली ने कहा कि आम आदमी पार्टी जिन मुद्दों को लेकर सत्ता में आयी उसे भूल रही है.
दिल्ली में आज भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है आज भी बलात्कार हो रहे है कांग्रेस बलात्कार जैसे गंभीर मुद्दों पर कभी राजनीति करना नहीं चाहती लेकिन केजरीवाल सरकार इन मुद्दों को गंभीरता से नहीं ले रही है. कांग्रेस विधायक दल के नेता हारून यूसुफ ने कहा कि आप पार्टी अपने मूल मुद्दों से भटक रही है. पहले यही लोग इस तरह के मामलों में मोमबत्ती लेकर बाहर निकल जाते थे अब चुप है. ये अलग रास्ते पर उन्हें इन गंभीर मामलों पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिये.
गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली में डेनमार्क की एक विदेशी महिला के साथ गैंगरेप और लूटपाट की घटना हुई थी कांग्रेस इस मामले पर जांच की मांग कर रही है.