पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने मीडिया में आई उन खबरों को बकवास बताया, जिनमें कहा गया है कि पार्टी के चाहने पर वह प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने एक बयान में कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर विवाद पैदा करने के लिए दुर्भावनापूर्ण इरादे के साथ यह बात गढ़ी गईहालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि यदि पार्टी उन्हें पीएम पद का उम्मीदवार बनने को कहती है तो वह इस पर विचार कर सकते हैं.
भाजपा नेता ने संवाददाता सम्मेलन में इससे पहले कहा कि उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि इस शीर्ष पद के लिए भाजपा का उम्मीदवार कौन होना चाहिए, उस पर आम आदमी पार्टी को कुछ कहने का कोई हक नहीं है.पार्रिकर ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के अपने उम्मीदवार के बारे में भाजपा को फैसला करना है और पार्टी ने नरेन्द्र मोदी के पक्ष में अपना पसंद जाहिर किया है.