21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरुपम एआईसीसी बैठक में राहुल को प्रधानमंत्री प्रत्याशी बनाने की मांग करेंगे

नागपुर: मुंबई के कांग्रेस सांसद संजय निरुपम ने आज मांग की कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार तुरंत बना देना चाहिए. निरुपम ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह मेरा मत (कि उन्हें पार्टी का प्रधानमंत्री प्रत्याशी घोषित किया जाये) और मांग है कि राहुल को जिम्मेदारी सौंपी जाये.’’ उन्होंने […]

नागपुर: मुंबई के कांग्रेस सांसद संजय निरुपम ने आज मांग की कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार तुरंत बना देना चाहिए.

निरुपम ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह मेरा मत (कि उन्हें पार्टी का प्रधानमंत्री प्रत्याशी घोषित किया जाये) और मांग है कि राहुल को जिम्मेदारी सौंपी जाये.’’ उन्होंने यह बात इस बात की ओर ध्यान दिलाये जाने पर कही कि राहुल ने इस संबंध में उनके इच्छुक होने का संकेत दिया है.कांग्रेस सांसद ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री प्रत्याशी की घोषणा उपयुक्त समय पर की जायेगी तथा अब वही समय आ गया है. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा 17 जनवरी को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की 17 जनवरी की बैठक में आ सकता है और उन्हें यदि मौका मिला तो वह वहां इस मुद्दे को उठायेंगे.

आप नेता कुमार विश्वास के अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ लड़ने के बारे में पूछे जाने पर निरुपम ने कहा कि उनकी जमानत जब्त हो जायेगी.अभिनेता सलमान खान द्वारा नरेन्द्र मोदी की सराहना किये जाने निरुपम ने कहा कि उनकी टिप्पणी को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘मोदी के प्रधानमंत्री बनने की कोई गुंजाइश नहीं है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें