मुंबई : कपालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पूजा करने पर अड़ी भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई की कार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया जिसमें उनको चोट भी आई. प्राप्त जानकारी के अनुसार हमला तब हुआ जब तृप्ति नासिक के कपालेश्वर मंदिर अपना प्रण पूरा करने जा रहीं थीं. उनको ऐसा करने से पुलिस ने भी रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुकीं. मंदिर जाने के क्रम में रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गयीं. घायल तृप्ति को नासिक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले में उनकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. हमला किसने किया फिलहाल इसकी जांच जारी है.
अस्पताल में भर्ती तृप्ति देसाई ने हमले के संबंध में बताया कि उन पर साजिश के तहत इस प्राकार का कृत्य किया गया है. उन्होंने कहा कि मुझे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है. आपको बता दें कि कुछ हिंदू मंदिरों में महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक को हटाने के लिए मुहिम चलाने वाली भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई ने गुरुवार को प्रसिद्ध कपालेश्वर मंदिर में पूजा की लेकिन इस दौरान मंदिर के गर्भगृह प्रवेश करने में उन्हें सफलता नहीं मिली जिसके बाद तृप्ति और अन्य को पुलिस वाहन में मंदिर से कुछ दूर पहुंचाया गया जहां से वे पुणे के लिए रवाना हो गयीं.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही तृप्ति देसाई ने मुंबई स्थित हाजी अली दरगाह में भी महिलाओं के प्रवेश को लेकर आंदोलन किया था. उन्होंने वहां प्रवेश करने की भी कोशिश की लेकिन ऐसा करने में उन्हें कामयाबी नहीं मिली. तृप्ति देसाई पिछले कई महीनों से पूजा स्थलों में महिलाओं के प्रवेश को लेकर सुर्खियों में हैं. तृप्ति के इस अभियान को अहमदनगर स्थित प्रसिद्ध शनि सिंगणापुर मंदिर और नासिक स्थित त्र्यंबकेश्वर मंदिर में सफलता मिली है.