14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप के नेता बिन्नी ने केजरीवाल को कहा सबसे बडा झूठा, टीना ने भी बोला हमला

नयी दिल्‍ली:विनोद कुमार बिन्नी के बाद अब आम आदमी पार्टी (आप) की एक और सदस्य टीना शर्मा ने कथित तौर पर 2013 के चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं करने और महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे को नजरअंदाज करने को लेकर पार्टी नेतृत्व पर हमला बोला है. टीना ने संवाददाताओं से कहा, […]

नयी दिल्‍ली:विनोद कुमार बिन्नी के बाद अब आम आदमी पार्टी (आप) की एक और सदस्य टीना शर्मा ने कथित तौर पर 2013 के चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं करने और महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे को नजरअंदाज करने को लेकर पार्टी नेतृत्व पर हमला बोला है.

टीना ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने 2013 (विधानसभा चुनाव) के घोषणापत्र को पूरा नहीं किया और हमने 2014 (लोकसभा चुनाव) के घोषणापत्र की तैयारी शुरु कर दी.’‘भाजपा की पूर्व सदस्य ने कहा कि लोग मुझसे पूछते हैं कि आपने 2013 के घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किया है और आप हमसे 2014 के घोषणापत्र के बारे में बात कर रहे हैं, फिर आपकी क्या विश्वसनीयता रह जाती है? उन्होंने पार्टी पर महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दों पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘महिला कमांडो कहां हैं? पार्टी के लिए महिलाओं का मुद्दा महत्वहीन क्यों हो गया है?’‘

इसके पहले आम आदमी पार्टी के विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने पार्टी विरोधी बयान दिया. बिन्नी ने कहा, ‘आप’ मुद्दों से भटक गयी है. सरकार की कथनी और करनी में फर्क दिखने लगा है. उन्‍होंने कहा, सरकार जनता से किया हुआ वादा नहीं निभा रही है.

बिन्‍नी ने खुलासा करते हुए कहा, मंत्रियों के लिस्‍ट में मेरा भी नाम था, लेकिन मैंने खुद बोलकर अपना नाम वापस लिया था. उन्‍होंने कहा, कि हमलोग जनता के लिए कुछ मुद्दों को लेकर जुड़े हैं.सूत्रों के हवाले से खबर है कि विनोद कुमार बिन्‍नी कल प्रेस को संबोधित करने वाले हैं.

बिन्‍नी के बगावत पर मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बोला, बिन्‍नी पहले मंत्री पद मांगने आये थे और अब लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मांगने आये, टिकट नहीं मिलने पर ही शायद नाराज हैं. उन्‍होंने कहा, कि पार्टी ने फैसला किया है, किसी भी विधायकों को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया जाएगा.अरविंद केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बिन्नी ने कहा कि वो झूठ बोल रहे हैं.

इधर ‘आप’ के नेता आशुतोष सिंह ने कहा, कि पार्टी में रूठने मनाने का खेल नहीं होता है. उन्‍‍होंने कहा, बिन्‍नी लोकसभा चुनाव के लिए टिकट मांग रहे थे, पार्टी के इनकार करने पर बिन्‍नी नाराज हो गये हैं और पार्टी विरोधी बयान दे रहे हैं.

गौरतलब हो कि सरकार गठन के समय भी बिन्‍नी मंत्री पद नहीं दिये जाने परपार्टीसे बगावत कर दी थी. उन्‍होंने आम आदमी पार्टी की सबके सामने पोल खोलने की धमकी भी दे डाली थी. बिन्‍नी दिल्‍ली के लक्ष्‍मीनगर से आम आदमी पार्टीकेविधायक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें