9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मणिपुर : उग्रवादी हमले में अफसर समेत असम राइफल्स के छह जवान शहीद

मणिपुर :भारत-म्यांमार सीमा के निकट मणिपुर के चंदेल जिले में उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में आज एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) और असम राइफल्स के पांच जवानों की मृत्यु हो गई.रक्षा और पुलिस सूत्रों ने बताया कि असम राइफल्स के एक काफिले पर चंदेल के जूपी हेंगशी इलाके में अपराह्न एक बजे […]

मणिपुर :भारत-म्यांमार सीमा के निकट मणिपुर के चंदेल जिले में उग्रवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में आज एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) और असम राइफल्स के पांच जवानों की मृत्यु हो गई.रक्षा और पुलिस सूत्रों ने बताया कि असम राइफल्स के एक काफिले पर चंदेल के जूपी हेंगशी इलाके में अपराह्न एक बजे के करीब सशस्त्र उग्रवादियों ने हमला किया जब सुरक्षाकर्मी अंदरुनी आदिवासी जिले में भूस्खलन स्थल का निरीक्षण करने के बाद लौट रहे थे.

मारे गए सुरक्षाकर्मी 29 वीं असम राइफल्स से जुडे थे.इस बात का संदेह है कि दो या उससे अधिक उग्रवादी समूहों ने संयुक्त रुप से हमला किया.उन्होंने बताया कि अधिक सुरक्षाकर्मियों को इलाके में रवाना किया गया है और तलाश अभियान जारी है.एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना मोलचाम थाना के अंतर्गत जूपी गांव में हुई. पिछले साल एनएससीएन (के) के उग्रवादियों ने जिले में घात लगाकर हमला किया था जिसमें 18 सैन्यकर्मी मारे गए थे.

पीडितों में सूबेदार बलदेव शर्मा भी शामिल हैं.असम राइफल्स का दल होलेनजंग गांव में भूस्खलन का निरीक्षण करने के बाद जूपी में अपने शिविर लौट रहा था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें