जम्मू : सुरक्षाबलों को शनिवार को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब जम्मू-कश्मीर के बारामूला से जैश कमांडर अब्दुल रहमान उनके हत्थे चढा. गिरफ्तारी के बाद सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आंतकी के पास से आधार कार्ड बरामद हुआ है. पुलिस मामले जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार पठानकोट हमले में भी अब्दुल रहमान की अहम भुमिका रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मामले के संबंध में बताया कि अब्दुल रहमान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का रहने वाला है, जो कथित रूप से जम्मू-कश्मीर में जैश के आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है. सुरक्षाबलों को खुफिया सूचना मिली जिसके बाद उसे शुक्रवार शाम को बारामूला के हाजीबल से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस के अनुसार अब्दुल रहमान मुजफ्फराबाद का रहने वाला है. इस साल फरवरी में घाटी में दाखिल होने में वह सफल रहा. आतंकी अब्दुल रहमान को जैश के छह लोगों के समूह में शामिल फिदायीन बताया जा रहा है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था.
Police arrest a terrorist identified as Abdul Rehman from Baramulla (J&K), recovered Aadhaar card from him. pic.twitter.com/QDXVjK1ayf
— ANI (@ANI) May 14, 2016
गिरफ्तार आतंकी अब्दुल रहमान के पास से आधार कार्ड का बरामद हुइआ है जिसमें उसका नाम शबीर अहमद खान बताया गया है और पिता का नाम गुलाम रसूल खान है. बरामद कार्ड का नंबर 647856225315 है. पुलिस फिलहाल आधार कार्ड की सत्यता की जांच में लगी हुई है. संभव है कि यह कार्ड फर्जी भी हो सकता है. इस बीच जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में पहाड़पुर और चूरगली इलाके में आतंकियों की घुसपैठ को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.
आपको बता दें कि फरवरी महीने में पुलिस ने बारामूला के कानिपुरा से जैश आतंकी मोहम्मद सिदिक को गिरफ्तार किया था जो पाकिस्तान के सियालकोट का रहने वाला है जिसकी उम्र 18 साल है. पुलिस को इस आतंकी के पास से भी आधार कार्ड बरामद किया था.