कानपुर : महिलाओं की रक्षा करने के लिए अब एक ऐसी पिस्तौल का ईजाद हुआ है जो आसानी से किसी महिला के पर्स या हैंडबैग में आ सकता है. कानपुर की फ़ील्ड गन फ़ैक्ट्रीमेंनिर्भीकनामकइस गन को बनाया गया है.
फ़ील्ड गन फ़ैक्ट्री के जनरल मैनेजर अब्दुल हमीद ने बताया, "हम हमेशा ही अस्त्रों के निर्माण का काम करते रहते हैं. हम एक हल्का रिवॉल्वर बनाने पर काम कर रहे थे. 16 दिसंबर, 2012 की घटना के बाद हमने अपने काम को तेज़ी दी. घटना के बाद हमने सोचा कि ऐसा रिवॉल्वर बनाया जाए जिसे महिलाएं आसानी से आत्मसुरक्षा के लिए इस्तेमाल कर सकें."
दिल्ली में16 दिसंबर 2012 की रात एक चलती बस में एक 23 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक बलात्कार और उसके बाद अस्पताल में उसकी मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. तब सेमहिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है.