नयी दिल्ली/देहरादून : उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को उत्तराखंड विधानसभा में हुए शक्ति परीक्षण पर बुधवार को अपनी मंजूरी की मुहर लगा दी. इसके साथ ही केंद्रीय कैबिनेट ने राज्य से राष्ट्रपति शासन को खत्म करने का फैसला लिया और इसकी सिफारिश राष्ट्रपति को भेज दी. हरीश रावत फिर से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री होंगे. हरीश रावत ने आज सुबह 9 बजे सचिवालय में कैबिनेट की बैठक बुलाई है.
बुधवार की देर शाम राष्ट्रपति ने उत्तराखंड मसले पर चर्चा के लिए अटॉर्नी जनरल को बुलाया. इसके पहले बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में वह सीलबंद लिफाफा खोला गया, जिसमें मंगलवार को हुए शक्ति परीक्षण का रिजल्ट था. कोर्ट ने रावत के बहुमत हासिल करने की पुष्टि की. इसके बाद अटॉर्नी जनरल ने अदालत को बताया कि केंद्र, उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन को हटायेगा़ केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक संक्षिप्त बैठक में उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश की गयी.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विपक्ष ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने सभी तरह की गलत कोशिशें की, लेकिन उत्तराखंड में लोकतंत्र की जीत हुई़ इसके बाद राहुल ने कहा कि हमें आशा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे यह सबक सीखेंगे कि भारत के लोग लोकतंत्र की हत्या को नहीं सहेंगे. सुप्रीम कोर्ट के फैसले की लोकसभा में जानकारी देते हुए सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने उम्मीद जतायी कि आइंदा केंद्र सरकार अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग नहीं करेगी और लोकतंत्र की हत्या नहीं करेगी़ इस पर सदन में सोनिया गांधी समेत कांग्रेस और राकांपा के सदस्यों ने मेजें थपथपाईं. खडगे के इस बयान पर भाजपा के सदस्यों ने विरोध जताया.
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने राहुल को निशाना बनाते हुए कहा कि उन्हें उपदेश नहीं देना चाहिए क्योंकि उनकी पार्टी ने विधायकों को खरीद कर लोकतंत्र की हत्या की है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा
रावत को शक्ति परीक्षण में 61 में से 33 वोट मिले़ मतदान में कोई अनियमितता नहीं पायी गयी़ नौ विधायक अपनी अयोग्यता के कारण मतदान नहीं कर सके.
राहुल का वार
वे (भारतीय जनता पार्टी) जो गलत कर सकते थे, उन्होंने किया. हम लोगों ने अपना सर्वश्रेष्ठ किया. उत्तराखंड में लोकतंत्र की जीत हुई. देश के संस्थापकों द्वारा बनायी गयी संस्थाएं और लोग लोकतंत्र की हत्या बरदाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की जीत हुई.
भाजपा का पलटवार
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अलोकतांत्रिक है और भ्रष्टाचार में महारत रखी है. उसे भाजपा को लोकतंत्र पर कोई उपदेश नहीं देना चाहिए. राज्य विधानसभा में बहुमत खरीद कर उसने उत्तराखंड के लोगों का भरोसा खो दिया है.
रावत ने मध्यावधि चुनाव की अटकलों को खारिज किया
हरीश रावत ने मध्यावधि चुनाव की अटकलों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों में हुए नुकसान की भरपाई और राजनीतिक नुकसान से पूरे प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाना उनकी पहली प्राथमिकता है.