पणजी: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि यदि उनकी पार्टी केंद्र में सत्ता में आयी तो वह गोवा में खनन पर लगी रोक हटा देगी और राज्य को विशेष दर्जा प्रदान करेगी.
उन्होंने यहां एक जनसभा में कहा, ‘‘खनन एक महत्वपूर्ण व्यापार है. यह बस खनन के लिए होना चाहिए. यह राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए होना चाहिए. यह उद्योग गोवा की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण है. ‘‘ उन्होंने कहा, ‘‘हम पर्यावरण की रक्षा करेंगे और खनन व्यापार में पारदर्शी प्रकिया अपनायी जाएगी. खनन व्यापार केंद्र सरकार की शिथिलता के कारण फिलहाल रुका हुआ है.