मंडी के पास दुर्घटना, बस 5 पलट खाकर खाई में गिरी, 10 की मौत

मंडी : धर्मशाला से रिकांगपिओ जा रही हिमाचल पथ परिवहन की बस शनिवार शाम हादसे का शिकार हो गई जिसमें 10 लोगों के मारे जाने की खबर है. घटना जोगिंद्र नगर से 5 किमी की दूरी पर मंडी के पास घल्लू में हुई. बताया जा रहा है कि शनिवार शाम लगभग 8 बजकर 35 मिनट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2016 8:31 AM

मंडी : धर्मशाला से रिकांगपिओ जा रही हिमाचल पथ परिवहन की बस शनिवार शाम हादसे का शिकार हो गई जिसमें 10 लोगों के मारे जाने की खबर है. घटना जोगिंद्र नगर से 5 किमी की दूरी पर मंडी के पास घल्लू में हुई. बताया जा रहा है कि शनिवार शाम लगभग 8 बजकर 35 मिनट पर बस खाई में जा गिरी.

हादसे में करीब 24 लोग घायल भी हुए हैं जिनका इलाज नजदीक के जोगिंद्र नगर अस्पताल में चल रहा है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बस उस समय दुर्घटनाग्रस्त हुई जब वह किसी अन्य वाहन को पास दे रही थी. पास देने के क्रम में बस 4 से 5 पलट खाकर सड़क से बाहर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. बस में लगभग 40 से 50 लोग सवार थे.

पुलिस और आसपास के लोगों की मदद से 10 शवों को निकाल लिया गया है जबकि ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कुछ यात्री और भी बस के नीचे दबे हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य जारी है.