नयी दिल्ली : अन्ना हजारे टीम की सदस्य और पहली महिला आइपीएस किरन बेदी ने अरविंद केजरीवाल पर आज हमला बोला है. किरन ने जनता दरबार पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने कहा, सचिवालय का काम छत से नहीं होता है. उन्होंने दिल्ली सरकार को सुझाव दिया है, पहले समय लेकर लोगों की समस्या को सुनें.
गौरतलब हो कि आज से दिल्ली सरकार का सचिवालय के सामने जनता दरबार लगाया गया था. लोगों की भारी भीड़ के मद्देनजर केजरीवाल और उनके सहयोगी मंत्रियों को बीच में ही जनता दरबार को स्थगित करना पड़ा. सचिवालय के बाहर आज सुबह भगदड़ का माहौल बन गया. लोगों ने सुरक्षा घेरा को तोड़ डाला और केजरीवाल के निकट जा पहुंचे. अव्यवस्था के कारण केजरीवाल को बीच में बाहर निकलना पड़ा.