नयी दिल्ली: देश के अनेक हिस्सों में भयंकर लू से राहत मिलने के आसार हैं क्योंकि मौसम विभाग ने अगले दो दिन में मानसून पूर्व बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम विज्ञानियों ने इसके साथ ही चार और पांच मई को लू चलने संबंधी चेतावनी भी नहीं जारी की. भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक एस डी पई ने कहा, ‘‘तापमान बढने के कारण हवा में कुछ नमी आ गयी है.
Advertisement
दिल्ली समेत अनेक हिस्सों में मानसून पूर्व बारिश की संभावना
नयी दिल्ली: देश के अनेक हिस्सों में भयंकर लू से राहत मिलने के आसार हैं क्योंकि मौसम विभाग ने अगले दो दिन में मानसून पूर्व बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम विज्ञानियों ने इसके साथ ही चार और पांच मई को लू चलने संबंधी चेतावनी भी नहीं जारी की. भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक […]
इससे बादलों का निर्माण होगा, जिससे मामूली बारिश होने की संभावना है.” उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण भी देश के उत्तर पश्चिमी इलाके में बारिश होने की संभावना है. बारिश से इस बढती गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. यह मानसून पूर्व बारिश है, जबकि इसके बाद फिर से गर्मी तेज हो जाएगी. अगले दो दिन के दौरान राजधानी में मानसून बारिश की फुहारे पड़ सकती हैं. उन्होंने कहा, ‘‘तीन से पांच मई के दौरान हम गरज के साथ छींटे या धूल भरी आंधी चल सकती हैं. इसके साथ ही तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement