21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले ‘जनता दरबार’ में होंगे बेहतर इंतजाम: मुख्यमंत्री

नयी दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अपने ‘जनता दरबार’ की आलोचना खारिज करते हुए कहा कि ‘‘कुप्रबंधन’’ की वजह से पूरी कवायद में अव्यवस्था भले ही फैली हो पर उन्होंने इससे सीख ली है और अगला ‘जनता दरबार’ बेहतर इंतजामों के साथ किसी बड़ी जगह पर आयोजित किया जाएगा. यहां एक संवाददाता […]

नयी दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अपने ‘जनता दरबार’ की आलोचना खारिज करते हुए कहा कि ‘‘कुप्रबंधन’’ की वजह से पूरी कवायद में अव्यवस्था भले ही फैली हो पर उन्होंने इससे सीख ली है और अगला ‘जनता दरबार’ बेहतर इंतजामों के साथ किसी बड़ी जगह पर आयोजित किया जाएगा.

यहां एक संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इतनी बड़ी तादाद में लोग ‘जनता दरबार’ में शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने से पता चलता है कि उनकी सरकार में लोगों का यकीन कितना अधिक है.गौरतलब है कि सैकड़ों फरियादियों के बीच हुई धक्का-मुक्की से पैदा स्थिति के कारण केजरीवाल को आज अपना पहला ‘जनता दरबार’ बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा. मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि वह ‘जनता दरबार’ बीच में ही छोड़कर नहीं जाते तो वहां भगदड़ जैसे हालात पैदा हो सकते थे.

उन्होंने कहा कि वहां का प्रबंध अच्छा नहीं था और इसके लिए उन्होंने जनता से माफी मांगी है. उन्होंने फरियादियों के शिकायती पत्र लिए हैं और ऐसी स्थिति से निपटने के लिए जल्द ही कोई व्यवस्था की जाएगी. ‘जनता दरबार’ के आयोजन-स्थल पर पैदा हुई स्थिति को विपक्षी पार्टियों द्वारा ‘‘अराजकता’’ करार देने को लेकर केजरीवाल ने कहा, ‘‘यदि इस तरह लोगों की शिकायतें सुनना अराजकता है तो मैं समझता हूं कि हम लोकतंत्र का मतलब भूल गए हैं. हम बंद दरवाजों के भीतर लिए जाने वाले फैसलों के आदी हो गए हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात से सहमत हूं कि भीड़ प्रबंधन को लेकर कमियां थीं. मैंने इसके लिए जनता से माफी मांग ली है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें