नयी दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अपने ‘जनता दरबार’ की आलोचना खारिज करते हुए कहा कि ‘‘कुप्रबंधन’’ की वजह से पूरी कवायद में अव्यवस्था भले ही फैली हो पर उन्होंने इससे सीख ली है और अगला ‘जनता दरबार’ बेहतर इंतजामों के साथ किसी बड़ी जगह पर आयोजित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि वहां का प्रबंध अच्छा नहीं था और इसके लिए उन्होंने जनता से माफी मांगी है. उन्होंने फरियादियों के शिकायती पत्र लिए हैं और ऐसी स्थिति से निपटने के लिए जल्द ही कोई व्यवस्था की जाएगी. ‘जनता दरबार’ के आयोजन-स्थल पर पैदा हुई स्थिति को विपक्षी पार्टियों द्वारा ‘‘अराजकता’’ करार देने को लेकर केजरीवाल ने कहा, ‘‘यदि इस तरह लोगों की शिकायतें सुनना अराजकता है तो मैं समझता हूं कि हम लोकतंत्र का मतलब भूल गए हैं. हम बंद दरवाजों के भीतर लिए जाने वाले फैसलों के आदी हो गए हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात से सहमत हूं कि भीड़ प्रबंधन को लेकर कमियां थीं. मैंने इसके लिए जनता से माफी मांग ली है.’’