10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा-2016 : प्रोफेशनल कोर्सेस में दाखिला पाने का मौका

जेसीइसीइ-2016 उत्तीर्ण कर आप बीइ/ बीटेक, एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी सहित तमाम प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं. साइंस विषयों के साथ 12वीं कर चुके छात्रों के लिए यह बेहतर अवसर है. इस परीक्षा की रूपरेखा, आवेदन प्रक्रिया सहित तमाम जानकारियों के लिए यहां पढ़ें विस्तार से… ज्यादातर प्रोफेशनल डिग्री […]

जेसीइसीइ-2016 उत्तीर्ण कर आप बीइ/ बीटेक, एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी सहित तमाम प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं. साइंस विषयों के साथ 12वीं कर चुके छात्रों के लिए यह बेहतर अवसर है. इस परीक्षा की रूपरेखा, आवेदन प्रक्रिया सहित तमाम जानकारियों के लिए यहां पढ़ें विस्तार से…
ज्यादातर प्रोफेशनल डिग्री पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आपको प्रवेश परीक्षा से गुजरना होता है. प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही आप अपने मनपसंद कैरियर का चुनाव कर सकते हैं. 12वीं करने के बाद एक ओर जहां आपके पास मेडिकल साइंसेज के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए आप एमबीबीएस, बीडीएस आदि पाठ्यक्रमों का विकल्प होता है, वहीं इंजीनियरिंग में कैरियर की इच्छा रखनेवाले छात्र बीइ/ बीटेक आदि पाठ्यक्रमों को चुनते हैं.
इन तमाम पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की जानेवाली प्रवेश परीक्षाओं को लेकर अक्सर छात्र असमंजस में रहते हैं. इसका सबसे अच्छा समाधान है-झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस कंपीटेटिव एक्जामिनेशन-2016. इस परीक्षा में सफल होने के बाद आप एमबीबीएस, बीडीएस, बीइ/ बीटेक के अलावा एग्रीकल्चर, फॉरेस्टरी, बीवीएससी एंड एएच, होम्योपैथी डिग्री कोर्सेस को चुन सकते हैं. जेसीइसीइ-2016 (पीसीएम ग्रुप) के लिए परीक्षा रांची, जमशेदपुर, दुमका, धनबाद, हजारीबाग और बोकारो केंद्रों पर तथा जेसीइसीइ-2016 (पीसीबी एंड पीसीएमबी ग्रुप) के लिए केवल रांची केंद्र पर आयोजित की जायेगी.
जानें योग्यता शर्तों के बारे में
संयुक्त प्रवेश परीक्षा में साइंस विषयों के साथ 12वीं पास करनेवाले छात्र शामिल हो सकते हैं.बीइ/ बीटेक : फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स विषयों के साथ 12वीं कम से कम 45 प्रतिशत (आरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत) अंकों में पास होना अनिवार्य है.
एमबीबीएस/ बीडीएस : फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंगरेजी के साथ 12वीं कम से कम 50 प्रतिशत (आरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत) अंकों में पास होना जरूरी है.
बीवीएससी एंड एएच : फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंगलिश के साथ 50 प्रतिशत अंकों में (40 प्रतिशत आरक्षित वर्ग के लिए) पास होना चाहिए.
बीएससी (एग्रीकल्चर) एंड बीएससी (फॉरेस्टरी) : फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स/ बायोलॉजी.
बीएचएमएस : इंगलिश, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी.
आयु सीमा : एमबीबीएस/ बीडीएस, बीएचएमएस और बीवीएससी एंड एएच के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष, बीएससी एग्रीकल्चर/ बीएससी (फॉरेस्टरी) के लिए 17 वर्ष से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
क्या है परीक्षा पैटर्न
संयुक्त प्रवेश परीक्षा के कुल तीन खंडों पीसीएम, पीसीबी और पीसीएमबी में बांटा गया है. पीसीएम के तहत फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से वस्तुनिष्ठ प्रकार के 50-50 प्रश्न, पीसीबी के तहत फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से वस्तुनिष्ठ प्रकार के 50-50 प्रश्न और पीसीएमबी के तहत फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी व मैथ्स से वस्तुनिष्ठ प्रकार के 50-50 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक प्रश्न के सही जवाब पर एक अंक दिया जायेगा तथा गलत जवाब पर एक चौथाई अंक काट लिये जायेंगे.
महत्वपूर्ण जानकारी
आवेदन की अंतिम तिथि : 16 मई, 2016.
प्रवेश परीक्षा तिथि : 5 जून, 2016.
आवेदन शुल्क पीसीएम पीसीबी पीसीएमबी
अनारक्षित/ अन्य पिछड़ा वर्ग 1100 1100 1200
अनुसूचित जाति/ 550 550 650
अनुसूचित जनजाति
कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है.
अन्य जानकारी के लिए देखें : http://jcecebonline.org/IB.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें