नयी दिल्ली: अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और अन्य मंत्रियों के खिलाफ मामलों को ठंडे बस्ते में डालने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने आज कहा कि इसके लिए वे सभी सत्ताधारी दल के ‘‘राष्ट्र-विरोधी’‘ और ‘‘जनविरोधी नीतियों’‘ को उजागर करने के लिए राजघाट पर धरना देंगी.
भाजपा ने आज अपने बयान में कहा, ‘‘हम कल आप की राष्ट्रविरोधी और जनविरोधी नीतियों को उजागर करने के लिए राजघाट पर धरना देंगे. कश्मीर में जनमत संग्रह के समर्थन, बटला हाउस मुठभेड़ पर शंका जाहिर करने और अब दिल्ली में भ्रष्टाचार के मामलों से कांग्रेसी नेताओं को बचाने का प्रयास, आप के मौकापरस्त होने का साफ प्रमाण है.’‘
दिल्ली भाजपा प्रमुख विजय गोयल और पूर्व दिल्ली भाजपा प्रमुख विजेंद्र गुप्ता ने यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस के मंत्रियों और उनकी मुख्यमंत्री द्वारा किए गए भ्रष्टाचार कैग की रिपोर्ट, शुंगलू समिति की रिपोर्ट और लोकायुक्त द्वारा दिए गए निर्णयों में दर्ज हैं.