17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम से पैसे निकालने पर चार्ज की बात बकवास:आरबीआई

नयी दिल्ली : खबर आई थी कि खुदकेबैंकअकाउंटके एटीएम से पैसे निकालने पर बैंक चार्ज लेने वालीहै. आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के सी चक्रवर्ती नेइसे अफवाह करार दिया है. एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर कोई बैंक खाताधारकों से अपने ही एटीएम से पैसा निकालने के लिए चार्ज करे तो […]

नयी दिल्ली : खबर आई थी कि खुदकेबैंकअकाउंटके एटीएम से पैसे निकालने पर बैंक चार्ज लेने वालीहै. आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के सी चक्रवर्ती नेइसे अफवाह करार दिया है.

एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर कोई बैंक खाताधारकों से अपने ही एटीएम से पैसा निकालने के लिए चार्ज करे तो इससे ज्यादा हास्यास्पद क्या हो सकता है. ऐसा दुनिया में और कहीं नहीं होता है. अगर पैसा निकालने की प्रक्रिया में इतना खर्च आता है तो बैंक अपने ब्रांचों से भी पैसा निकालने पर चार्ज लगा दें. बाजार में प्रतिस्पर्धा कम है. इसलिए बैंक बेतुकी बातें कर रहे हैं. हम ज्यादा बैंक खोलेंगे तो इस तरह की खामियां दूर होंगी.

हाल में बैंकों ने कॉस्ट बढ़ने की शिकायत शुरू की है. दरअसल कई राज्य सरकारों ने बैंकों के लिए एटीएम की 24 घंटे सुरक्षा जरूरी कर दी है. इंडियन बैंक्स एसोसिएशन का कहना है कि एटीएम की फिजिकल सिक्योरिटी के चलते बैंकों पर 4,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बोझ बढ़ेगा. इस हफ्ते की शुरुआत में इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के सीईओ एम वी टंकसाले ने कहा था कि हमारे पास चार्ज बढ़ाने के अलावा कोई रास्ता नहीं है. हमने एटीएम से फ्री ट्रांजैक्शन की सीमा 5 तय करने का प्रस्ताव रखा है. दिलचस्प बात यह है कि बैंकों की ओर से यह प्रपोजल ऐसे वक्त आया है, जब आरबीआई कस्टमर्स को एटीएम के ज्यादा इस्तेमाल के लिए बढ़ावा दे रहा है. उसका मानना है कि इससे बैंकों की ब्रांच कॉस्ट में कमी आएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें