ठाणे: मुंबई के निकट ठाणे में करीब 2,000 करोड रुपये मूल्य का 18,600 किलोग्राम एफिड्रिन पाउडर जब्त किया गया है और इस सिलसिले में फैक्टरी मैनेजर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. ठाणे के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘10 अप्रैल को आधा किलोग्राम एमडी पाउडर रखने के कारण एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया था. वह नवी मुंबई में पाउडर बेचने आया था.’ उन्होंने बताया कि हालांकि, जांच में पता चला कि वह नियंत्रित ड्रग एफिड्रिन पाउडर था ना कि एमडी पाउडर. पुलिस ने बताया कि 12 अप्रैल को कथित तौर पर दो किलोग्राम एफिड्रिन जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
Advertisement
महाराष्ट्र में 2,000 करोड रुपये का ड्रग्स जब्त, पांच गिरफ्तार
ठाणे: मुंबई के निकट ठाणे में करीब 2,000 करोड रुपये मूल्य का 18,600 किलोग्राम एफिड्रिन पाउडर जब्त किया गया है और इस सिलसिले में फैक्टरी मैनेजर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. ठाणे के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘10 अप्रैल को आधा किलोग्राम एमडी पाउडर रखने के कारण एक […]
सिंह ने कहा कि उनसे पूछताछ में ड्रग का स्रोत सोलापुर (पश्चिम महाराष्ट्र) में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) इलाके में एक फैक्टरी का पता चला. चौदह अप्रैल को नशीले पदार्थों के कथित तस्कर धनेश्वर स्वामी को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 5.5 किलोग्राम एफिड्रिन पाउडर जब्त किया गया. स्वामी के जरिए पुलिस फैक्टरी तक पहुंची जहां कथित तौर पर ड्रग का निर्माण हो रहा था. पुलिस ने छापा मारा और वरिष्ठ उत्पादन प्रबंधक को गिरफ्तार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement