नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता हर्षवर्धन ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों को महंगाई से जल्द से जल्द निजात दिलाएं.
पत्र में उन्होंने लिखा है, ‘‘जल, खाना बनाने की गैस और सीएनजी के मूल्यों में आप की सरकार बनने के बाद वृद्धि हुई है जबकि लोग पहले ही खाद्यान्नों एवं आवश्यक पदार्थों के मूल्यों में वृद्धि के बोझ तले दबे हुए हैं.’‘ उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के नागरिक अपनी आय का 65 से 70 फीसदी खाद्य पदार्थों पर खर्च करते हैं.
प्रत्येक घर को 20 किलोलीटर मुफ्त पानी और बिजली की दरों में 50 फीसदी की कमी लाने को लेकर आप की आलोचना करते हुए वर्धन ने दावा किया कि इससे केवल तीन फीसदी दिल्ली वालों को फायदा मिलेगा.