भोपाल: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) में हुए परीक्षा घोटाले की सीबीआई से जांच कराने की मांग पर विधानसभा के घेराव पर अड़े प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हटाने के लिये आज रेडक्रॉस चौराहे पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.
पुलिस अधीक्षक अरविन्द सक्सेना ने कहा कि पुलिस ने विधानसभा घेराव करने पर अडे प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिये हलका बल प्रयोग किया और 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया.हालांकि युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने प्रदर्शनस्थल पर संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि पुलिस लाठीचार्ज में 12 से अधिक कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं और पुलिस ने 100 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.
उन्होने कहा कि युवा कांग्रेस की मांग है कि चूंकि इस घोटाले में भाजपा के अनेक नेताओं और राज्य सरकार के मुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों की भूमिका संदिग्ध है और प्रदेश पुलिस की एसटीएफ इसकी निष्पक्ष जांच नहीं कर सकती, इसलिए राज्य सरकार को इसकी जांच सीबीआई को सौंप देना चाहिए.
चौधरी ने कहा कि इसी मांग को लेकर आज हमारा विधानसभा के घेराव का कार्यक्रम था और इसके ही तहत जब युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उस ओर कूच कर रहे थे, तो रेडक्रॉस चौराहे पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया. आगे बढ़ने की जद्दोजहद के बीच पुलिस ने लाठीचार्ज शुरु कर दिया, जिसमें उन्हें स्वयं, महामंत्री रश्मि पवार सहित एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को चोट आई है.