गुडगांव:गुडगांव स्थित एक मल्टिनेशनल कंपनी के डायरेक्टर पर उसकी कंपनी के मैनजर के साथ बलात्कार का आरोप लगा है. पीड़िता ने दिल्ली के आरके पुरम थाने में डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने वहां जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला गुड़गांव पुलिस के पास भेज दिया है. गुड़गांव पुलिस ने एचआर डिपार्टमेंट के अधिकारियों समेत 7 लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ और रेप का मामला दर्ज किया है. आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. उन पर आरोपियों का साथ देने का आरोप है.
गाजियाबाद की रहने वाली 30 वर्षीय पीड़िता नोएडा स्थित नामी कंपनी में मैनेजर है. वह इस कंपनी की गुड़गांव यूनिट में भी काम कर चुकी हैं. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि एचआर हेड डायरेक्टर उसे अपनी केबिन में बुला लेते थे और ऐसी हरकतें करते थे जिन्हें नए कानून के मुताबिक रेप माना जाता है. महिला ने अन्य सीनियर साथियों पर केबिन में बुलाकर पॉर्न कंटेंट दिखाने और उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि गुड़गांव में गोल्फ कोर्स रोड स्थित ऑफिस में बहाने से बुलाया गया था. यहां एचआर डिपार्टमेंट के हेड समेत 5 अधिकारियों ने पहले उससे छेड़छाड़ की और फिर रेप किया.
आरोपियों में राहुल सिंह, पवन भल्ला, रजत तिवारी, पूजा खन्ना, नितिन, वर्षा सिंह, गैरी जोसेफ शामिल हैं. ये सभी कंपनी की गुड़गांव, नोएडा और गाजियाबाद स्थित ब्रांच में काम करते हैं. गुड़गांव पुलिस ने मामला सुशांत लोक थाने में भेजकर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है.