नयी दिल्ली : दो दिन तक छाए रहे घने काहरे की वजह से बाधित हवाई यातायात आज से सामान्य हो गया है. हवाई अड्डे पर हालांकि अभी भी हल्का कोहरा छाया है ,लेकिन इसका यातायात पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ रहा.
हवाईअड्डा अधिकारियों के अनुसार एक हवाई पट्टी पर दृश्यता में कमी थी जो कि 500 मीटर से भी कम थी ,लेकिन मुख्य हवाई पट्टी पर हवाई यातायात का संचालन सुगमता से चल रहा है. अधिकारियों के अनुसार कुछ उड़ानों में देरी वहां के संचालन संबंधी कारणों से थी, कोहरे या खराब दृश्यता की वजह से नहीं थी. उन्होंने बताया कि मुख्य रनवे पर दृश्यता 1000 मीटर थी, लेकिन तीसरे रनवे पर यह 500 मीटर ही थी.
विगत 8 वर्षों में ऐसा पहली बार देखा गया है, कि घने कोहरे की वजह से आई जी आई हवाई अड्डे पर इस तरह हवाई संचालन रविवार और सोमवार को बाधित हुआ है. इसके कारण रविवार की रात तीन घन्टे के लिये हवाई परिचालन को पूरी तरह से बन्द करना पड़ा और 600 से अधिक उड़ानों को पुन: निर्धारित किया गया.
अधिकारियों के अनुसार घने कोहरे की वजह दृश्यता में आई कमी के चलते कुल 463 उड़ानों का परिचालन विलम्ब से हुआ, 52 उड़ानों को दूसरे मार्गों से भेजा गया और 140 उड़ानों को रद्द किया गया.
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, रेल व हवाई यात्रा प्रभावित
उत्तरी भारत के अनेक इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कई डिग्री नीचे गिरने और घने कोहरे के कारण लोगों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ा. देश की राजधानी दिल्ली में आज दिन की शुरुआत घने कोहरे से हुयी. न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है. आज का न्यूनतम तापमान, कल के न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा.
दिल्ली में कल से ही कोहरे की मोटी चादर छाई हुई है जिससे हवाई और रेल यातायात पर काफी असर पड़ा है. कई उड़ाने और ट्रेनें रद्द हुई और कुछ की रवानगी में देर हुई. पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है. आर्द्रता का स्तर 100 से 75 प्रतिशत के बीच बनी रही.
कश्मीर घाटी में पूरी रात हुए हिमपात के कारण घाटी और लद्दाख क्षेत्र में रात के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है जिससे यहां के निवासियों को सर्दी से कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में 2.3 मिलीमीटर हिमपात के साथ न्यूनतम तापमान शून्य से 2.3 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. यहां के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में तापमाप शून्य से 9.7 डिग्री नीचे दर्ज किया गया जबकि यहां कल तापमान शून्य से 9.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था.
पिछली रात पहलगांव में 0.6 मिलीमीटर हिमपात की खबर है जबकि गुलमर्ग में 3.5 मिलीमीटर हिमपात दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर घाटी के काजीगुण्ड एवं गेटवे शहर में 2.4 मिलीमीटर हिमपात दर्ज किया गया और यहां न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की वृद्धि हुई. आज का तापमान शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जो कि पिछली रात शून्य से नीचे 8.0 डिग्री था. सूत्रों के अनुसार दक्षिण कश्मीर के कोकरानाग में न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री तक की वृद्धि हुई और यह 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि यहां कल रात्रि में तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस था.
उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा में तापमान शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि कल रात यहां तापमान शून्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस नीचे था. लेह के लद्दाख क्षेत्र में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि पिछली रात शून्य से 8.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था.
कारगिल में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि पिछली रात के मुकाबले में 3 डिग्री ज्यादा है. यहां पिछली रात शून्य से नीचे 16.1 डिग्री सेल्सियस तापमान था. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घन्टों में कश्मीर घाटी मे बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क बना रहेगा.
मौसम विभाग के एक पूर्वानुमान के अनुसार घाटी के चारों तरफ आगामी 8 व 9 जनवरी को बारिश और हिमपात होने की संभावना है. देश को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाला एक मात्र राष्ट्रीय राजमार्ग श्रीनगर-जम्मू मार्ग यातायात के लिये खुला है.
यातायात विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारु एवं समयानुसार चल रहा है. वाहनों को श्रीनगर से जम्मू तक जाने की अनुमति प्रदान कर दी गई है. राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी है और प्रदेश में आज सबसे कम तापमान माउंट आबू में दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार चुरु में तापमान 1.6, पिलानी 2.5, जोधपुर 3.9, डबोक 5.8, जयपुर 6.3, अजमेर 6.5, बीकानेर 6.1, बाड़मेर 7.4 और जैसलमेर में 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कोटा में तापमान सबसे अधिक 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर का जबरदस्त प्रकोप जारी है और हिसार में आज का न्यूनतम तापमान शून्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
मौसम कार्यालय ने बताया कि हिसार का न्यूनतम तापमान सामान्य से कई डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो कई सालों के बाद इस स्तर पर आया है. पंजाब के अमृतसर और आदमपुर में भी जबरदस्त ठंड पड़ रही है और यहां का न्यूनतम तापमान क्रमश: 0.3 और 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अन्य स्थानों में करनाल में रात का न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस और भिवानी का न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अंबाला का न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
चंडीगढ में (4.7 डिग्री सेल्सियस) पटियाला में (4.6 डिग्री सेल्सियस) और लुधियाना में (4.7 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया. उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है और तकरीबन 37 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई कई घंटे विलंब से चल रही हैं जिनमें ज्यादातर दिल्ली आने वाली ट्रेनें हैं.
कोहरे का असर राजधानी, दुरंतो और शताब्दी जैसी ट्रेनों पर भी पड़ा है. गुवाहाटी, रांची, पटना, हावड़ा, मुंबई और भुवनेश्वर से आ रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें तीन से लेकर पांच घंटे विलंब से चल रही हैं.
सियालदह दुरंतो और कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन भी घने कोहरे के कारण प्रभावित हुआ है. उत्तर रेलवे के मुताबिक जनसाधारण एक्सप्रेस दस घंटे विलंब से चल रही है जबकि विक्रमशिला एक्सप्रेस और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से क्रमश: आठ घंटे और सात घंटे विलंब से चल रही हैं. रेलवे ने कोहरे के चलते रोहतक इंटरसिटी एक्सप्रेस की सेवा आज के लिए रद्द कर दी है.