नयी दिल्ली:दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप )को समर्थन दे रहे जदयू विधायक शोएब इकबाल के समर्थन वापसी की धमकी के बाद आप नेता कुमार विश्वास ने माफी मांग ली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शोएब आप के नेता कुमार विश्वास के बयान से नाराज थे. उन्होंने विश्वास के बयान को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया जिसके बाद कुमार विश्वास ने माफी मांगी.
विश्वास ने मुहर्रम को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिससे इकबाल नाराज हैं. लेकिन, जब केजरीवाल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह चार-पांच महीने पुरानी बात है. कुमार विश्वास ने व्यंग्य में ऐसा कह दिया था. वह माफी भी मांग चुके हैं.गौरतलब है कि दिल्ली विस में शोएब इकबाल जदयू के इकलौते विधायक हैं. अगर वे समर्थन वापस भी ले लेते तो केजरीवाल की सरकार को कोई नुकसान नहींपहुंचता.