नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव ना लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में प्रचार करूंगा. देश की राजनीति भष्ट्राचार और महंगाई के खिलाफ है आम जनता इससे परेशान है. केजरीवाल के विवादों के चलते पांच शयनकक्षों वाले अपार्टमेंट में नहीं जाने का फैसला किया. केजरीवाल ने कहा कि मुझे सरकारी बंगला मिलने की बात सुनते ही लोगों में विरोध का स्वर बढ़ने लगा था, विपक्ष की ओर से भी लगातार विरोध किया जा रहा था. इसी कारण से मैंने यह फैसला लिया.
उन्होंने पार्टी की रणनीति की बैठक में कहा, कल से मेरे मित्र, समर्थक मुझे फोन कर रहे हैं और संदेश भेज रहे हैं कि मुझे पांच शयनकक्षों वाले फ्लैट में नहीं जाना चाहिए. इसलिए, मैंने उन्हें छोड़ने का फैसला किया है. मैं सरकार से अपने लिए छोटा आवास ढूंढ़ने को कह रहा हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि तब तक वह अपने गाजियाबाद स्थित घर से काम करेंगे.
बड़ा अपार्टमेंट चुनने के लिए हुई आलोचना के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा, यह असल में महत्वपूर्ण है. हम गंदी राजनीति को साफ करने आये हैं. हमें सीजर की पत्नी की तरह संदेह से परे होना चाहिए और हमें खुद की समीक्षा के लिए अपने को खुला रखना चाहिए.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कल कहा था, मुझे दो अलग अलग मकान दिये गये हैं, प्रत्येक में पांच-पांच शयनकक्ष हैं. आप अपना कैमरा ले जा सकते हैं और मकानों की जांच कर सकते हैं. इनमें से एक में मैं अपने परिवार के साथ रहूंगा, जबकि दूसरे का इस्तेमाल अपने कार्यालय के रुप में करुंगा जहां हम देर तक काम कर सकें.
उन्होंने कहा था, अब मैं अपने परिवार के साथ पांच शयनकक्षों वाले मकान में रहूंगा. पूर्व में, मैं चार शयनकक्षों वाले अपार्टमेंट में रह रहा था, बस यही फर्क है. केजरीवाल ने कहा कि पार्टी आज लोकसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा करेगी, लेकिन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की संभावना से इनकार किया. यह पूछे जाने पर कि क्या आज किसी बड़ी घोषणा की उम्मीद है, केजरीवाल ने कहा कि आज वह पहले ही एक घोषणा कर चुके हैं.
केजरीवाल के बंगले में रहने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने उनकी आलोचना की है. बीजेपी नेता वीजेंद्र गुप्ता ने कहा कि एक के बाद एक केजरीवाल लगातार अपने वादे तोड़ते जा रहे हैं. जनता इनको देख रही है. उनकी कथनी और करनी में काफी अंतर देखने को मिल रहा है. वहीं कांग्रेस के नेता आलोक शर्मा ने कहा कि केजरीवाल को जनता देख रही है अगले चुनाव में उन्हें जनता सबक सिखाएगी. हमने आम आदमी पार्टी के 17 मुद्दों को समर्थन दिया है केजरीवाल को नहीं.