पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने आज कहा कि खनन उद्योग में इस साल फिर से कामकाज शुरु हो जाएगा लेकिन राज्य और केंद्र दोनों की सरकारों को खान मालिकों द्वारा अजिर्त अत्यधिक मुनाफे को कम करने के तौर-तरीके खोजने चाहिए.
पार्रिकर ने 12 जनवरी को नरेंद्र मोदी की गोवा में आयोजित होने वाली रैली की घोषणा करने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह सुनिश्चित करने के लिए उचित तरीके खोजने होंगे कि खनन का काम फिर से शुरु होने पर खान मालिक अनाप शनाप मुनाफे न कमाने लगें.’’ उन्होंने कहा कि मौजूदा कलैंडर वर्ष में राज्य में खनन उद्योग फिर से शुरु हो जाएगा और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए खनिज पदार्थों को निकाला जाएगा.
पार्रिकर ने कहा, ‘‘जो लोग कहते हैं कि खनन पूरी तरह बंद कर देना चाहिए, उन्हें उपकरणों का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए. अगर हमें धातु चाहिए तो खनन की जरुरत होगी.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खान मालिकों द्वारा अत्यधिक लाभ कमाने पर नियंत्रण की दिशा में काम करेगी लेकिन केंद्र सरकार के हस्तक्षेप से ही यह काम उचित तरीके से किया जा सकता है.