पणजी: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी 12 जनवरी को यहां एक रैली को संबोधित करेंगे जो लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के अभियान को गति प्रदान करेगा.अगले सप्ताह मोदी की रैली पणजी के बाहरी इलाके में होगी जिसमें एक लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. रैली के दौरान पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे.
रैली आयोजन समिति के प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने यहां आज संवाददाताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गोवा में मोदी की यह एकमात्र रैली होगी.