नयी दिल्ली : भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के मकसद से संसद द्वारा पारित किए लोकपाल विधेयक कोकलरात राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मंजूरी के लिए भेज दिया गया. सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि लोकसभा सचिवालय ने कल देर शाम कानून मंत्रालय को इस विधेयक की एक प्रति भेजी जिस पर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के हस्ताक्षर हैं.
सूत्रों ने कहा कि बाद में विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए राष्ट्रपति भवन के पास भेज दिया गया. इस विधेयक को बीते 17 दिसंबर को राज्यसभा में पारित किया गया था और इसके अगले दिन लोकसभा ने भी इस पर अपनी मुहर लगा दी थी. राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद कानून मंत्रालय में विधायी विभाग के सचिव इस पर हस्ताक्षर करेंगे और फिर इसे आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित किया जाएगा. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी निभाने वाले लोकपाल के दायरे में प्रधानमंत्री भी (कुछ मामलों को छोड़कर) आयेंगे.