नयी दिल्ली: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप सरकार के कदम एक ‘भ्रमित करने वाली तस्वीर’ पेश कर रहे हैं और सिर्फ समय ही बताएगा कि वह अपने वादों को कैसे पूरा करते हैं.
दीक्षित ने मंगलवार को कहा, ‘‘उनकी कार्य योजना क्या होगी इस संबंध में अभी टिप्पणी करना बहुत मुश्किल है. उनके कदम भ्रमित करने वाली तस्वीर पेश कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप ने अपने चुनावी घोषणापत्र में जो वादे किए थे उन्हें पूरा करने कि वह कोशिश कर रहे हैं लेकिन सिर्फ समय ही बताएगा. देखते हैं कि वह यह सब कैसे करते हैं.’’
केजरीवाल के प्रयासों में कमी खोजने का प्रयास करते हुए दीक्षित ने कहा, ‘‘उन्होंने मीटर वालों को 20 किलोमीटर पानी मुफ्त देने का वादा किया है. लेकिन जिनके पास मीटर नहीं है उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा. जल बोर्ड मुफ्त पानी का भार उठा पाएगा या नहीं यह देखना अभी बाकी है.