नयी दिल्ली : ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स पर अमेरिका की सेफलोन कंपनी ने ल्यूकेमिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा ट्रेंडा के जेनेरिक संस्करण अमेरिकी बाजार में बेचने की योजना को लेकर पेटेंट उल्लंघन का मामला दर्ज किया है.
कंपनी ने कहा, ‘‘ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लि. तथा ग्लेनमार्क जेनेरिक्स इंक, अमेरिका यह पुष्टि करती है कि सेफलान ने डेलवेयर की जिला अदालत में 26 दिसंबर 2013 को पेटेंट उल्लंघन का मामला दर्ज किया है.’’ ग्लेनमार्क के खिलाफ शिकायत में यह कहा गया है कि कंपनी पेटेंट अवधि समाप्त होने से पहले ट्रेंडा के जेनेरिक संस्करण के वाणिज्यिकरण की कोशिश कर रही है.