भुवनेश्वर : ओड़िशा में सत्तारुढ़ बीजद सहित नौ राजनीतिक दलों ने चक्रवात फैलिन को प्राकृतिक आपदा घोषित किए जाने की मांग करते हुए आज राज्यपाल एस सी जमीर से पुनर्वास एवं सामान्य स्थिति बहाली के लिए 5,000 करोड़ रुपये जारी करने का मुद्दा केंद्र के समक्ष उठाने का अनुरोध किया.
बीजद, भाजपा, माकपा, भाकपा, राकांपा, सपा, बसपा, फारवर्ड ब्लॉक एवं रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की और राष्ट्रीय आपदा राहत कोष में संशोधन का भी प्रस्ताव किया. इसके आधार पर राज्य आपदा राहत कोष में बदलाव किये जा सकते हैं. माकपा सचिव जर्नादन पति ने कहा कि चक्रवात के बाद की अवधि के दौरान केंद्र सरकार की भूमिका निंदनीय है. बीजद के नरेंद्र स्वाइन ने कहा कि राज्यपाल ने यह मुद्दा केंद्र के समक्ष उठाने के संबंध में हमें आश्वासन दिया है.