नयी दिल्ली : वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस को अगले साल होनेवाले आम चुनावों से पहले प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना चाहिए. एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, मेरी राय में, कांग्रेस को एक व्यक्ति को पार्टी के नेता के तौर पर पेश करना चाहिए, जो पार्टी अगर सरकार बनाती है तो वह प्रधानमंत्री बनेगा.
वह मेरी राय है और इस पर पार्टी को फैसला करना है.
उन्होंने कहा कि संसदीय और राज्य के चुनावों में मतदाता पूछते हैं कि कौन नेता है. मंत्री ने कहा, यह ऐसा है जिसे मैंने विगत 15-20 वर्षो में देखा है. अनेक राज्यों में चुनाव में पार्टी ए या पार्टी बी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बीच सीधा मुकाबला होता है.
हमने तमिलनाडु में तकरीबन 30 वर्षो या अधिक समय से ऐसा देखा है. भाजपा ने सितंबर में मोदी को अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था. इस बात को लेकर आलोचना हो रही है कि कांग्रेस अपने प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं कर रही है.